DC saraikelaLatestNewsNews postझारखण्डराजनीतिसरायकेला

सरकारी न्यूनतम वेतन मान एवं अन्य माँगो को लेकर धरने पर बैठे है क्रिस्टल कंपनी के कर्मचारी, 24 घंटे के बाद भी कंपनी से नहीं हुई सफल वार्ता 

 

Saraikella- Chandil:- कड़ाके के ठंड के बीच क्रिस्टल कंपनी के मजदूर पिछले 24 घंटों से अपने मांगों को लेकर कंपनी के मैन गेट पर बैठे हुए हैं। दो महीनों पूर्व इनके मूलभूत अधिकारों के मांग को पूरा करने को लेकर कंपनी द्वारा लिखित सहमति दी गई थी लेकिन आज तक इनके माँगों पर कंपनी ने विचार नहीं किया।

मजदूरों का कहना है हमे कंपनी एक्ट का जानकारी तो नहीं पर इतना तो मालूम है की 8 घंटे में 183 रुपया और 12 घंटे में 230 रुपया प्रतिदिन से कहीं नहीं खटाया जाता है। वहीं उनके आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे JLKM के केंद्रीय सचिव गोपेश महतो ने कहा की कंपनी द्वारा मजदूरों के तमाम मूलभूत मांगों को पूरा होने तक हम साथ खड़े रहेंगे। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में सिर्फ एक बार कंपनी मैनेजर ने वार्ता करने का प्रयास किया था जो असफल रहा था।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *