सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मातृ पितृ पूजन का आयोजन, छात्रों ने माता-पिता को किया सम्मानित
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर हेंसल में मातृ पितृ पूजन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने माता-पिता का पूजन किया और उन्हें सम्मानित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुमन बेसरा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
माता-पिता को माल्यार्पण और पुष्पार्चन कर छात्र-छात्राओं ने उनका पूजन किया। श्री योग वेदांत सेवा समिति के मुख्य कार्यकर्ता श्री अभय बेहरा ने कहा कि माता-पिता का सम्मान करना और उनका पूजन करना हमारी संस्कृति का हिस्सा है।
कार्यक्रम में उपस्थित माता-पिता ने कहा कि यह कार्यक्रम बहुत अच्छा रहा और इससे उनके बच्चों को संस्कार मिलेगा। अंत में शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
