“टाँगरजोड़ा में श्री श्री सार्वजनिन माँ शीतला पूजा का आयोजन, 22 से 26 मार्च तक चलेगा महोत्सव”
सरायकेला-खरसावाँ जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के टाँगरजोड़ा गाँव में आगामी 22 मार्च से 26 मार्च तक श्री श्री सार्वजनिन माँ शीतला पूजा का आयोजन किया जाएगा। यह पूजा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी महाष्टमी से द्वादशी तक चलेगी।
इस पूजा में शीतला माता की आराधना के साथ-साथ शीतलामंगल गान का आयोजन भी किया जाएगा। इस पावन अवसर पर सभी भक्तगणों को आमंत्रित किया गया है और उनसे अनुरोध किया गया है कि वे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें और पुण्य के भागी बनें।
कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार है:
– 22 मार्च 2025, शनिवार: महाअष्टमी पूजा
– 23 मार्च 2025, रविवार: महानवमी पूजा, आरती और प्रसाद वितरण
– 24 मार्च 2025, सोमवार: महादशमी पूजा और शीतला मंगलगान
– 25 मार्च 2025, मंगलवार: एकादशी पूजा और शीतला मंगलगान
– 26 मार्च 2025, बुधवार: द्वादशी पूजा और शीतला मंगलगान
इस कार्यक्रम में शीतला मंगुल सम्प्रदाय गायक देवरंजन महापात्र (बहरागोड़ा) अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। आयोजन का संचालन बादल गोप द्वारा किया जाएगा।