“टाइगर जयराम महतो करेंगे ईचागढ़ विधानसभा कार्यालय का उद्घाटन”
ईचागढ़ विधानसभा स्तरीय कार्यालय का उद्घाटन कल 30 जनवरी को होगा। यह उद्घाटन हमारे झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा (जेएलकेएम) पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह माननीय डुमरी विधायक टाइगर जयराम महतो जी के शुभ हाथों से फीता काट कर किया जाएगा।
इस अवसर पर आप सभी आमंत्रित हैं। कार्यक्रम का आयोजन विनोद बिहारी महतो चौक घोड़ानेगी में किया जाएगा। तिथि 30 जनवरी (गुरुवार) और समय सुबह 9 बजे निर्धारित किया गया है।
