LatestNewsSportsझारखण्डसरायकेला

तिरुलडीह में फ्लड लाइट नाइट फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 

तिरुलडीह में फ्लड लाइट नाइट फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 

गौतम एफसी ने जमाया प्रतियोगिता में कब्जा, मिला नगद पुरस्कार

इसे भी पढ़ें 

    

कुकड़ू: (Sudheer kumbhakar)रविवार रात्रि को कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के तिरुलडीह में पहली बार फ्लड लाइट नाइट फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दूधिया रौशनी में खेले गए इस प्रतियोगिता में कुल 24 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसका समापन सोमवार सुबह को हुआ। प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ ईचागढ़ के समाजसेवी खगेन महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक मारकर किया।शुभारंभ के दौरान तिरुलडीह पंचायत के मुखिया सुधीर सिंह मुंडा समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। शुभारंभ के दौरान रंगारंग आतिशबाजी भी की गई। रविवार से सोमवार सुबह तक खेले गए इस 24 दलीय नाईट फुटबॉल प्रतियोगिता पर गौतम एफसी ने कब्जा जमा लिया। प्रथम पुरस्कार गौतम एफसी को नगद 28 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार लालटु स्पोर्टटिंग को 23 हजार रुपये, तृतीय पुरस्कार आयुष स्पोर्टटिंग को 15 हजार रुपये, चतुर्थ पुरस्कार लालू स्पोर्टटिंग को 11 हजार रूपये, पंचम पुरस्कार एचएम स्टार बॉयज को 11 हजार रूपये एवं षष्ठम पुरस्कार 1932 ख़ातियान कुकड़ू को 11 हजार रुपये नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता में भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ईचागढ़ विनोद राय भी शामिल हुए और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

इस दौरान विनोद राय ने कहा कि इस क्षेत्र की पहली पहल है इस तरह का कार्यक्रम ग्रामीण सुदूरवर्ती क्षेत्र में पहली बार आयोजन सराहनीय है। इस तरह के प्रतियोगिता के आयोजन से क्षेत्र के खिलाड़ियों की प्रतिभा को उभारने का मौका मिला है। उनके अंदर खेल के प्रति एक नई ऊर्जा का संचार होता है। मौक़े पर जीप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील कुमार महतो, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक साव, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष इंद्रजीत महतो, आजसू प्रखंड अध्यक्ष अरुण महतो, तिरुलडीह के मुखिया सुधीर सिंह मुंडा,दीपक रंजन महतो, राहुल रंजन, राजू गोप, नरोत्तम गोप, निखिल महतो, मदन महतो, निधुराम कुमार समेत हजारों दर्शक उपस्थित थे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *