तिरुलडीह थाना क्षेत्र में अवैध बालू परिवहन के खिलाफ औचक छापेमारी किया गया
ईचागढ़ : कुकडु प्रखंड़ क्षेत्र के तिरुलडीह थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्रों में देर रात औचक छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी दल का नेतृत्व जिला खनन विभाग के माइनिंग इंस्पेक्टर समीर कुमार ओझा एवं तिरुलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार के साथ मिलकर तिरुलडीह क्षेत्र के अवैध खनन के प्रमुख हॉटस्पॉट क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किया।इस दौरान टीम ने तिरुलडीह पुलिया,सपादा,सिरुम सहित अन्य जगहों पर छापेमारी किया।अधिकारियों ने इस अभियान के दौरान कड़ा संदेश दिया कि अवैध खनन और परिवहन किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। लगातार खनन विभाग के द्वारा इस तरह से कारवाई में अवैध कारोबारियों में खलबली मचा हुआ है। मालूम हो कि दो दिन पूर्व ही जिला के सभी वरीय पदाधिकारियों को सरायकेला खरसावां जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो के द्वारा लिखित शिकायत दर्ज किया गया था।
वहीं टास्क फोर्स की टीम के बताया गया कि क्षेत्र में किसी भी तरह का बालू खनन का अवैध कारोबार,परिवहन एवं भंडारण नहीं करने दिया जाएगा।
