LatestNewsझारखण्डराजनीतिसरायकेला

तिरुलडीह थाना पहुंची जीप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, नव पदस्थापित थाना प्रभारी से की मुलाकात

थाना परिसर में किया पौधारोपण, क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर की चर्चा

 

ईचागढ़ : जिला परिषद (जीप) उपाध्यक्ष मधुश्री महतो बुधवार को तिरुलडीह थाना पहुंचीं, जहां उन्होंने नव पदस्थापित थाना प्रभारी अविनाश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान झारखंड आंदोलनकारी सुनील कुमार महतो ने भी थाना प्रभारी को पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी।

मुलाकात के दौरान जीप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने थाना प्रभारी से क्षेत्र की कानून-व्यवस्था को लेकर चर्चा की। उन्होंने शांति व्यवस्था बनाए रखने और आमजन को हर संभव सहयोग देने की बात कही। इस अवसर पर थाना परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। मधुश्री महतो, थाना प्रभारी अविनाश कुमार और झारखंड आंदोलनकारी सुनील कुमार महतो ने पुष्प पौधे लगाए जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर गंगाधर महतो, पंचानन महतो, संजय महतो समेत कई स्थानीय लोग मौजूद रहे। जीप उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन और जनता के बीच बेहतर समन्वय आवश्यक है, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रहे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *