Uncategorized

तमाड़ में दिनदहाड़े लूट: एसबीआई सीएससी संचालक से 5 लाख लूटे

रांची जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र में एक बड़ी लूट की घटना सामने आई है। एसबीआई सीएससी संचालक शिवचरण पातर से दिनदहाड़े पांच लाख रुपये लूट लिए गए। घटना के समय शिवचरण पातर अपने सीएससी केन्द्र में काम कर रहे थे, तभी तीन अपराधी एक अपाची बाइक पर वहां पहुंचे और लूट की घटना को अंजाम दिया ।

 

अपराधियों ने सीएससी केन्द्र के अंदर घुसकर पहले शटर को बंद किया और फिर शिवचरण पातर के साथ मारपीट करते हुए पांच लाख रुपये लूट लिए। इसके बाद वे बाइक से फरार हो गए।

 

शिवचरण पातर ने बताया कि अपराधी बिना किसी चेतावनी के सीएससी केन्द्र में घुस गए और लूट की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है और उम्मीद है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।

 

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस की टीम जल्द ही अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *