DC saraikelaLatestNewsNews postझारखण्डसरायकेला

Uday Bankira-Bandh-Support- कोल्हान बंद के समर्थन में उतरे JBKSS/JLKM केंद्रीय संगठन मंत्री उदय बंकिरा, सरकार के ख़िलाफ़ जमकर हुई नारेबाज़ी विकास के नाम पर आदिवासियों का विनाश में क़तई बरदास नहीं करेंगे, हमारा जल जंगल ज़मीन लूटा जा रहा है- उदय बंकिरा

Saraikella:- आज सरायकेला ज़िले में सड़कों पर जगह-जगह टायर जलाकर हो आदिवासी संगठन द्वारा वाहनों को रोक दिया गया है और तीनों जिलों के आदिवासी एकजुट होकर जिला प्रशासन और सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया।

 

राजनगर के सिद्धू-कान्हू चौक में हो आदिवासी समुदाय के लोगों ने बांस लगाकर पूरी तरह से आवा-गमन ठप कर दिया, मौक़े पर JBKSS/JLKM केंद्रीय संगठन मंत्री उदय बंकिरा उपस्थित रहे। इस दौरान सरकार और ज़िला प्रसाशन के ख़िलाफ़ जमकर नारे बाज़ी की गई।

उदय बंकिरा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि विकास के नाम पर आदिवासियों का विनाश हम क़तई बरदास नहीं करेंगे। हमारा देव स्थल हमारी जल जंगल ज़मीन लूटा जा रहा है। जिन आदिवासियों ने अपना वोट देकर एक आदिवासी मुख्यमंत्री चुना ताकि उनकी हिफ़ाज़त हो लेकिन आज परिस्थिति कुछ और है, राज्य के हर लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे है। छात्र, पुलिस कर्मी, शिक्षक सभी सड़कों पर लाठी डंडे खा रहे है। जिस सरकार ने हक़ दिलाने की बात कही, बड़े-बड़े वादे किए उसे ने आज राज्य को इस गर्त में धकेला है। आगामी चुनाव में लोग इसका जवाब ज़रूर देंगे।

वही प्रदर्शनकारियों का कहना है की सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत तीतरबिला गांव मे जिला प्रशासन द्वारा जबरन जमीन अधिग्रहण, मुआवजा राशि का भुगतान नहीं करने तथा आदिवासियों के धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थलों के साथ हुई छेड़छाड़ तथा अन्य मुद्दों को लेकर आज हम सभी सड़क पर उतरे है।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *