उगते सूर्य को अर्घ देकर सूर्य उपासना का महान पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। उगते सूर्य को अर्घ देकर लोगों ने सुख,समृद्धि, शांति की कामना की
पोटका : पोटका के हाता,हल्दीपोखर पोटका, कोवाली रसुनचोपा आदि क्षेत्रों में उगते सूर्य को अर्घ देकर धूमधाम के साथ छठ संपन्न हो गया। पिछले चार दिनों से चले आ रहे, भगवान सूर्य की उपासना का महान पर्व को लेकर छठ व्रतियों द्वारा पिछले 36 घंटे से निर्जला उपवास रखकर भगवान सूर्य को अर्घ देकर अपने मनोवांछित फल की कामना की, छठ वृत्तियों का कहना है कि इस कठिन व्रत का पालन करने से निसंतान को संतान तथा अपने पुत्र एवं पति की रक्षा तथा धन-जन रक्षा को लेकर इस व्रत का पालन करते हैं। हल्दीपोखर छठ घाट में पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा,मनोज सरदार, जिला परिषद सूरज मंडल,दुलाल मुखर्जी, मुखिया देवी कुमारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान छठ व्रतियों के घाट तक पहुंचाने के लिए शाह स्पंज एन्ड पावर लिमिटेड द्वारा साफ सफाई एवं घाटों को दुरुस्त किया गया। साथ ही साथ लाइट सज्जा आदि का प्रबंध किया गया था वही इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के तौर पर कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती कर स्वयं मुस्तैद रहे।