उत्कल युवा एकता मंच की बैठक में निर्णय: अगले वर्ष कला नगरी में पांच दिवसीय ओड़िआ ड्रामा अनुष्ठान
उत्कल युवा एकता मंच की एक महत्वपूर्ण बैठक मंच के अध्यक्ष रूपेश साहू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगले वर्ष ओड़िया भाषा और संस्कृति के उत्थान के उद्देश्य से पांच दिवसीय ओड़िआ ड्रामा अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा। इस अनुष्ठान में सरायकेला की तीन स्थानीय नाट्य दलों के साथ-साथ बाहर की दो नाट्य दलों को भी शामिल किया जाएगा।

बैठक से पूर्व नदी किनारे पूजा-अर्चना
बैठक से पूर्व उत्कल युवा एकता मंच के सदस्यों ने नदी किनारे मां पाउडी की विधिवत पूजा-अर्चना की। यह पूजा-अर्चना चार दिवसीय नाट्य अनुष्ठान के सफल आयोजन के बाद की गई, जिसमें सभी कलाकारों ने भाग लिया।
शुभकामनाएं और धन्यवाद
बैठक में शामिल नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने आगामी पांच दिवसीय अनुष्ठान के लिए सभी कलाकारों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने तीन दशकों बाद नाट्य अनुष्ठान के माध्यम से उड़िया भाषा और संस्कृति के उत्थान के लिए समर्पित सभी नाट्य दल के कलाकारों को धन्यवाद भी दिया।
बैठक में उपस्थित सदस्य
बैठक में संदीप नंदा, देवव्रत मोहती, चंद्रशेखर बसा, राकेश माहती, बद्री दरोगा, वरुण साहू, शिवनाथ मिश्रा, राजा आचार्य, राजेश कुमार आचार्य, देवाशीष मोहंती, मानस आचार्य, कार्तिक माहंती, अमित माहंती, संजीव रथ, मधु मोदक, ग्लोक कर, पितवासों परीक्षा और कई अन्य कलाकार उपस्थित थे।