उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय कुटाम में शिक्षक प्रतिनियुक्त करने हेतु सौंपा ज्ञापन
मात्र दो प्राथमिक शिक्षक व चार पारा शिक्षक के भरोसा से संचालित हो रही है प्लस टू विद्यालय
ईचागढ़ : आजसू पार्टी ईचागढ़ प्रखंड सचिव तुलसी महतो ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के अनुपस्थिति में कार्यालय के प्रधान लिपिक को बुधवार को अपग्रेड प्लस टू उच्च विद्यालय कुटाम में शिक्षक प्रतिनियुक्त करने हेतु एक ज्ञापन सौंपा। वही प्रखंड सचिव तुलसी महतो ने बताया कि ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत अपग्रेड प्लस टू उच्च विद्यालय कुटाम में वर्ग एक से बारह तक की कक्षा संचालित हो रही है। वर्तमान समय में वर्ग एक से आठ तक कुल 210 विद्धार्थी अध्यनरत है एवं वर्ग नवम् से बारह तक कुल 158 विद्धार्थी अध्यनरत है। कुल 368 छात्र/ छात्राओं के विरुद्ध सिर्फ दो सरकारी प्राथमिक शिक्षक एवं चार पारा शिक्षक- शिक्षिकाओं के कार्यरत है। वर्ष 2015-16 में माध्यमिक विद्यालय उत्क्रमण के बाद अब तक एक भी शिक्षक- शिक्षकाओं का नियुक्त नहीं हुआ है। और न ही जिला कार्यालय से किसी शिक्षक/ शिक्षिकाओं का प्रतिनियुक्त किया गया है। विद्यालय में शिक्षक के अभाव में छात्र छात्राओं को पठन पठान में काफी कठिनाई हो रही है। वही आजसू पार्टी के प्रखंड सचिव तुलसी महतो ने बताया कि इससे पूर्व भी प्रखंड विकास पदाधिकारी,प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व आला अधिकारियों को इस संबंध में सूचना दिया गया है। परन्तु आज तक शिक्षक का प्रतिनियुक्त न होना अधिकारियों का लापरवाही साफ तौर पर देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह तक में शिक्षक का प्रतिनियुक्त नहीं होता है तो शिक्षा मंत्री से मिलकर मामला को अवगत कराया जाएगा।
