Newsझारखण्डसरायकेला

विधानसभा चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में कराने को लेकर खरसावां पुलिस ने निकाली फ्लैग मार्च

 

खरसावां(पंकज महतो):- विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है.चुनाव से पूर्व विधि-व्यवस्था व शांति बनाये रखने व आमजन में सुरक्षा की भावना बनाये रखने के लिए खरसावां थाना क्षेत्र के चांदनी चौक, बेहरासाई, कदमडीहा, बजारसाई, कुम्हारसाई, तलसाही, तांतीसाई, देहरूडीह समेत अन्य स्थानों पर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला.फ्लैग मार्च का नेत्तृत्व खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार ने किया.

 

फ्लैग मार्च में शामिल जवानों व पुलिस पदाधिकारियों ने प्रमुख चौराहे समेत विभिन्न बूथों का भ्रमण करते हुए लोगों से शांति-व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. इस दौरान अवैध साधनों के जरिये चुनाव पर प्रभाव डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के बारे में अवगत कराया.जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर आदर्श आचार संहिता अनुपालन के संबंध में बताया.बताया गया कि चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए व्यवस्था बनाये रखने के लिए व्यापक बंदोबस्त करना शुरू कर दिया है.मौके पर श्री कुमार ने बताया कि फ्लैग मार्च के दौरान किसी भी व्यक्ति को कानून-व्यवस्था व शांति भंग करने की किसी सूरत में इजाजत नहीं दी जाएगी.

नागरिकों को जागरूक किया गया कि वे झूठी अफवाहों पर ध्यान ना दें.फ्लैग मार्च का उद्देश्य पुलिस की उपस्थिति दिखाकर महिलाओं और आम लोगों विशेषकर कमजोर वर्गों मध्य सुरक्षा की भावना पैदा करने सहित कानून-व्यवस्था को अधिक मजबूत करना शामिल है.फ्लैग मार्च में खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, सेट की टीम और सीआईएसएफ कंपनी शामिल थे.

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *