“विधायक दशरथ गागराई ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन”

विधायक दशरथ गागराई ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और अपने विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि कुचाई प्रखंड के निमडीह से धुनाडीह पथ निर्माण योजना और तरंबा से अतरा पथ निर्माण योजना में भारी अनियमितता बरती गई है। निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी की गई है और कई खामियां हैं।

विधायक ने खरसावां जलापूर्ति योजना का मुद्दा भी उठाया, जो विगत 5 वर्षों से अपूर्ण है। योजना को वर्ष 2020-21 में स्वीकृति प्रदान की गई थी और वर्ष 2023 में पूर्ण किया जाना था, लेकिन विभागीय लापरवाही और संवेदक की गैरजिम्मेदारी के कारण यह योजना अभी तक पूरी नहीं हो सकी है। इससे ग्रामीणों को समय पर लाभ नहीं मिल पा रहा है और निर्माण कार्य में अतिरिक्त आवंटन की आवश्यकता हो रही है।