विधायक ने कपाली निवासी को ईलाज के लिए सौपा मुख्यमंत्री राहत कोष के डेढ़ लाख का चेक
कपाली टिओपी चौक निवासी नाजनीन अनवर हृदय के गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं। जिनका इलाज करा पाना उनके परिजनों के बस की बात नहीं है। डॉक्टरों ने इलाज में लाखों की रकम खर्च होनी की संभावना जताई है।
पीड़ित और उनके पति अनवर आलम ने विधायक सबिता महतो से मिलके अपनों के दर्द से उन्हें अवगत कराया था। इस विषय को विधायक नें गंभीरता पूर्वक लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले और पीड़ित के इलाज के लिए मुख्य मंत्री राहत कोष से डेढ़ लाख की राशि उपलब्ध कराई। वही ईचागढ़ विधायक सबिता महतो ने बुधवार को ईलाज के लिए एक लाख पचास हजार का चेक पीड़ित के साथ परिजनों को सौपा। चेक मिलने से पीड़ित के चेहरे पर अपनों की जिंदगी बचाने का भाव उभर आया है। इस दौरान पीड़ित परिवारों ने विधायक को आभार व्यक्त किया। मालूम हो की ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कपाली के नाजीन अनवर ह्रदय की गंभीर बीमारी से ग्रसित है। इनका एक बेटा भी है जो 80 प्रतिशत विकलांग है और घर में कमाने का कोई जरिया भी नहीं है, डॉक्टर ने पीड़ित को ईलाज कराने हेतु जयदीप इन्स्टीटुयट, बैंगलोर में रिफर किया गया है जहां अब उसकी इलाज होगी। इस अवसर पर काबलु महतो, मो अरशद, आदि उनके परिजन उपस्थित थे।
