LatestNewsझारखण्डराजनीतिसरायकेला

विधायक नें चांडिल अनुमंडल के सभी कंपनी द्वारा किए गए सीएसआर कार्यों का किया समीक्षा

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में स्थापित सभी कंपनियों में 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार देना सुनिश्चित करे : सविता महतो

 

चांडिल अनुमंडल कार्यालय परिसर में शनिवार को विधायक सविता महतो नें चांडिल अनुमंडल के सभी कंपनी द्वारा किए गए सीएसआर कार्यों का समीक्षा किया। साथ ही विधायक नें ससमय सभी कंपनी को अपना सामाजिक दायित्व निर्वाह करने का निर्देश दिए। साथ ही विधायक नें कंपनी को सीएसआर कार्यों के तहत चांडिल बाजार के बजबजाती नाली को साफ करवाने, कंपनी द्वारा किए जा रहे बायु प्रदुषण को रोकने, सभी कंपनी द्वारा तीन पानी टैंकर व एक एम्बुलेंस का सेवा देने, असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण करने, क्षेत्र में आने वाले आपदा के समय जरूरतमंद लोगों के बीच अनाज, कपड़ा, त्रीपाल आदि जरूरतमंद सामग्री का वितरण करने को कहा। वही उन्होंने कहा हर दो माह में एक बार बैठक कर सभी कंपनी द्वारा किए गए सीएसआर कार्यों का समीक्षा किया जाएगा। साथ ही विधायक नें समीक्षा बैठक में उपस्थित नहीं हुए कंपनी को शकॉज करने का करने का भी निर्देश दिया। वही उन्होंने अनुमंडल क्षेत्र में स्थापित सभी कंपनियों को राज्य सरकार के द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार देने के निर्देश का पालन करने को कहा। साथ ही उन्होंने कंपनी के द्वारा मजदूरों के प्रति लापरवाही नहीं बरतनें का निर्देश दिए। वही उन्होंने कंपनी में काम करने वाले मौजदूरों को सुरक्षा सम्बंधित सभी मानको को पूरा करने का निर्देश दिए। इस बैठक में चांडिल अनुमंडल में स्थापित 15 कंपनी में 10 कंपनी के अधिकारी ही शामिल हुए। इस अवसर पर चांडिल का अनुमंडल पदाधिकारी विकास राय, मुख्यमंत्री के मामा गुरुचरण किस्कु, जिला परिषद प्रतिनिधि ओम प्रकाश लायेक, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, सुधीर किस्कु महतो समेत कंपनी के अधिकारी उपस्थित थे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *