विधायक नें फीता काटकर किया ईचागढ़ में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ मेला का उद्घाटन
राज्य स्तरीय चल रहे स्वास्थ मेला के क्रम में शुक्रवार को ईचागढ़ प्रखंड में एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय स्वास्थ मेला का उद्घाटन विधायक सविता महतो नें विधिवत दीप प्रज्वलित और फीता काटकर किया।
इस दौरान विधायक नें कहा राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ मेला में लोग पहुंच कर निशुल्क स्वास्थ्य जांच करा रहे है। इस दौरान उन्हें चिकित्सको द्वारा जांच कर निशुल्क दवाई भी दिया जा रहा है। उन्होंने लोगो से इस तरह के स्वास्थ्य मेला में अधिक से अधिक लोगो को पहुंचनें का अपिल किया। प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय स्वस्थ मेला में विभाग द्वारा ब्लड टेस्ट, शुगर टेस्ट के साथ ओर सुविधाओं के लिए स्टॉल लगाया गया था। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधीकारी एकता वर्मा, जिला परिषद ज्योति लाल मांझी, राखोहरि सिंह मुंडा, काबलु महतो, निताई उरांव, अभय यादव, समेत चिकित्सक समेत ग्रामीण जनता उपस्थित थे।
