विधायक सविता महतो ने बांटा चांडिल, नीमडीह के बिजली उपभोक्ताओं के बिच बिजली बिल माफी का प्रमाण पत्र
मुख्यमंत्री उर्जा खुशहाली योजना के तहत मिला लाभ
Report shivnath Mahato
मुख्यमंत्री उर्जा खुशहाली योजना के तहत नीमडीह प्रखंड के लुपुंगडीह पीएसएस में गुरुवार को विधायक सविता महतो ने चांडिल व नीमडीह के बिजली उपभोक्ताओं के बिच बिजली बिल माफी का प्रमाण पत्र वितरण किया।
इस दौरान विधायक सविता महतो ने कहा राज्य मे हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य के बिजली उपभोक्ताओं का बिल माफी कर बड़ी राहत दिया है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री उर्जा खुशहाली योजना के तहत 200 युनिट से कम खर्च करने वाले उपभोक्ताओं का घरेलू बिजली बिल सरकार ने माफ कर दिया है। इस कार्यक्रम में विधानसभा के सैकड़ों लोगों को बिल माफी का विधायक ने प्रमाण पत्र दिए।
विधायक ने बिजली विभाग के अधिकारीयों को पंचायत में शिविर लगाकर बिजली बिल माफी का प्रमाण पत्र वितरण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा सरकार ने अगस्त 2024 तक के सभी बकाया बिजली बिल माफ कर दिया गया है।
बिजली बिल माफी का प्रमाण पत्र प्राप्त कर बिजली उपभोक्ताओं में हर्ष तथा खुशी जाहिर किया। उपभोक्ताओं ने झारखंड सरकार के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर चांडिल विधुत सहायक अभियंता लालजी महतो, मुख्यमंत्री के मामा गुरुचरण किस्कू, झामुमो नेता ओमप्रकाश लायेक, झामुमो केंद्रीय सदसय काबलु महतो, चांडिल प्रखण्ड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, नीमडीह प्रखण्ड अध्यक्ष हरिदास महतो, जिला सह सचिव धर्मु गोप, राहुल वर्मा, सुदामा हेंब्रम, विशाल गोप सहित झामुमो के सैकड़ों कार्यकर्ता तथा ग्रामीण लोग उपस्थित थे।