विधायक सविता महतो ने कुकड़ू के ऐतिहासिक सपादा राम मेला में लिया भाग, टुसू पर्व की दी शुभकामनाएं
सरायकेला-खरसावां: विधायक सविता महतो ने ऐतिहासिक कुकड़ू के सपादा राम मेला और गौरडीह पीठा छाका मेला में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने मेले में पहुंचे मेला प्रेमियों को टुसू पर्व की शुभकामनाएं दीं।
विधायक सविता महतो ने अपने संबोधन में कहा कि इस ऐतिहासिक मेले में सांस्कृतिक झलक जैसे टुसु, चौड़ल आदि देखने को मिलते हैं। उन्होंने कहा कि यह मेला न केवल हमारी सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करता है, बल्कि यह हमारे समाज की एकता और सामाजिक सौहार्द को भी बढ़ावा देता है।
विधायक सविता महतो ने कहा कि उनके पति स्वर्गीय सुधीर महतो भी इस मेले में शामिल होते थे और उन्हें भी इस मेले में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि वह इस मेले को और भी भव्य और आकर्षक बनाने के लिए प्रयासरत हैं।
इसके अलावा, विधायक सविता महतो ने हाईतिरुल में आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भी भाग लिया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों और क्लबों की टीमों ने भाग लिया।
इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, नव किशोर हांसदा, कित्तीवास महतो, जगनाथ महतो, झूलन कुम्हार, युधिष्ठिर मांझी, सुर्यकांत महतो, शंकर सिंह सरदार, हरेकृष्ण सिंह सरदार आदि झामुमो कार्यकर्ता और मेला प्रेमी उपस्थित थे।