Newsझारखण्डसरायकेला

विधायक सविता महतो नें सदन में किया कुकड़ू थाना को चालू करने व मिलनचौक में टीओपी निर्माण का मांग 

 

ईचागढ़ : ईचागढ़ के विधायक सविता महतो नें झारखंड विधानसभा के शून्यकाल की सूचना में कुकड़ू थाना को चालू करने व मिलनचौक में टीओपी भवन निर्माण का मांग किया। इस दौरान उन्होंने कहा ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कुकड़ू में नया थाना भवन लगभग 10 वर्ष पूर्व से बनकर तैयार है परन्तु आज तक उक्त थाना को चालू नहीं किया गया है। जबकि 16 जून 2019 को कुकड़ू हाट में पूर्व में हुए हमले में दो एसआई सहित पांच पुलिस जवानों की निर्मम हत्या भी हो चुकीं है। साथ ही ईचागढ़ के मिलन चौक में कई बार घटनायें तथा बैंक डकैती और असामाजिक घटनाएं होती रहती है। ऐसी स्थिति में वहां टीओपी के निर्माण की आवश्यकता है। उन्होंने आसन के माध्यम से सरकार से मांग किया कि लोकहित में कुकड़ू में बने थाना भवन को सुचारु करने तथा मिलनचौक में नयें टीओपी भवन का निर्माण करने का मांग किया। उक्त बात की जानकारी विधायक के आप्त सचिव काबलु महतो नें दिया।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *