Newsझारखण्डसरायकेला

वर्ल्ड नर्सिंग डे पर मनोज चौधरी ने सदर अस्पताल के नर्सों को कलम और चॉकलेट देकर दी बधाई  

 

 

सरायकेला: वर्ल्ड नर्सिंग डे के अवसर पर सरायकेला के सदर अस्पताल में नर्सिंग डे मनाया गए.इस अवसर पर सदर अस्पताल की सभी नर्सों ने मिलकर केक काटा और एक दूसरे को बधाई दी. इस दौरान श्री कालूराम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सह नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने सदर अस्पताल सरायकेला के मेल और फीमेल नसों को कलम और चॉकलेट देकर उन्हें नर्सिंग डे की बधाई दी है. उन्होंने कहा की चिकित्सक मरीजों के लक्षण के आधार पर उनका उपचार करते हैं किंतु नर्स मरीजों की सेवा करती हैं और उनके स्वस्थ होने तक उनकी देखभाल करती हैं. उन्होंने कहा अस्पताल में मरीजों के सबसे नजदीक कोई होता है तो वह नर्स होती हैं. मरीज अस्पताल में जितनी देर रहता है उसकी सबसे ज्यादा तिमारदारी नर्स ही करती हैं. मरीज को कोई भी दिक्कत हो तो मरीज और उसके परिजन पहले नर्स को ही खोजते हैं. पहले नर्स में महिलाएं ही होती थी, वर्तमान में नर्स में पुरुष भी शामिल हुए हैं. किसी भी अस्पताल में 24 घंटे मिलने वाली नर्स के कंधे पर अस्पताल की आधा से ज्यादा जिम्मेवारी होती है. उन्होंने कहा कि वर्ल्ड नर्सिंग डे नर्सों के योगदान का प्रतीक है.

मौके पर सिस्टर बिंदिया कुजूर सिस्टर रोबोट इत्यादि उपस्थित थी

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *