वुमन डे 2025: मनोज कुमार चौधरी ने महिला पुलिसकर्मियों को दी बधाई
सरायकेला: वुमन डे 2025 के अवसर पर नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने सरायकेला थाना परिसर में महिला पुलिसकर्मियों को मिठाई खिलाकर उनके सेवा समर्पण को नमन किया और बधाई दी।
मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ रही हैं और आज कई मायनों में महिला दिवस वर्तमान में सार्थक साबित हो रहा है क्योंकि अधिकतर महिलाएं अपने अधिकार और सुरक्षा के प्रति जागरूक हो रही हैं।
उन्होंने आगे कहा कि वुमन डे 2025 की थीम ‘एक्सेलरेट एक्शन’ के अनुसार हमें महिलाओं के अधिकारों को बढ़ावा देने और जागरुकता पैदा करने की जरूरत है।
इस अवसर पर उपस्थित महिला पुलिसकर्मियों ने भी अपने विचार साझा किए और कहा कि वुमन डे का यह दिन हमें अपने अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का अवसर प्रदान करता है।