युवा मिलन समिति तुमुंग का दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट सम्पन्न, सर मनोरंजन स्पोर्टिंग बना विजेता
राजनगर में युवा मिलन समिति तुमुंग द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन दिनांक 16/02/2025 रविवार को हुआ। फाइनल मैच में जय श्री इलेवन भालुकाडीह और सर मनोरंजन स्पोर्टिंग के बीच खेला गया, जिसमें मनोरंजन स्पोर्टिंग ने जीत हासिल की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए जय श्री इलेवन ने 6 ओवर में 39 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे सर मनोरंजन स्पोर्टिंग ने 2.1 ओवर में हासिल कर लिया। विजेता टीम सर मनोरंजन स्पोर्टिंग को मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे प्रेम मार्डी(पूर्व प्रत्याशी सरायकेला विधानसभा जेएलकेएम पार्टी) ने ₹25,000 का नकद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान किया, वही उप-विजेता जय श्री इलेवन को ₹20,000 का नकद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान किया।इसके अलावा, फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सर मनोरंजन स्पोर्टिंग के रमेश को दिया गया, जबकि टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार सिर मनोरंजन स्पोर्टिंग को दिया गया।
इस अवसर पर युवा मिलन समिति तुमुंग के सदस्यों ने विजेता और उप-विजेता टीमों को सम्मानित किया और टूर्नामेंट की सफलता के लिए सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को धन्यवाद दिया।
मुख्य अतिथि के रूप में प्रेम मार्डी पूर्व प्रत्याशी सरायकेला विधानसभा जेएलकेएम पार्टी, जिला परिषद सदस्य अमोदिनी महतो,ग्राम प्रधान तपन महतो, संरक्षक शशिभूषण महतो, प्रकाश महतो,सुजॉय प्रामाणिक, शंकर महतो, संजय महतो,सपन महतो, बजरंग पात्रो, पवन महतो, संजय महतो, सुमन महतो, राहुल महतो, मुकेश महतो, रबिन्द्र महतो, परितोष महतो, बन बिहारी महतो, राम रंजन महतो, लखी चरण महतो, बासु देव महतो, बिश्वाजीत महतो, बिपिन बिहारी महतो, करम चाँद महतो ने भाग लिया।