Newsझारखण्डसरायकेला

गम्हरियाः कोलाबिरा में 15 लाख के राशि वाले फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन, के मार्ट करीम नगर मुड़िया ने जीता खिताब

गम्हरियाः के कोलाबिरा में आदिवासी तिलका फुटबॉल एसोसिएशन सिंहभूम द्वारा आयोजित 15 लाख के राशि वाले कोल्हान के सबसे बड़े दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का रविवार को रंगारंग समापन हो गया. प्रतियोगिता का फ़ाइनल के मार्ट करीम नगर मुड़िया एवं बम बम भोले के बीच खेला गया, जिसमें के मार्ट मुड़िया ने बाजी मारी और 6 लाख और ट्रॉफी के साथ सम्मानित हुई.

 

इस प्रतियोगिता में विदेशी खिलाड़ियों ने भी अपना जलवा दिखाया और दर्शकों ने खेल के साथ विदेशी खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लेने में खासा दिलचस्पी दिखाई. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अघोड़ माझी शामिल हुए.

आरकेएफएल के सीईओ शक्तिपद सेनापति ने कहा कि कोलाबिरा फुटबॉल मैदान में बड़े स्तर पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होना गर्व की बात है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा. साथ ही आयोजक कमेटी, दर्शकों और खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी.

 

मुख्य संयोजक अख्तर हुसैन ने 2026 में 31 जनवरी व 1 फरवरी को फुटबॉल के आयोजन में प्रथम पुरस्कार सात लाख, द्वितीय पुरस्कार पांच लाख, तृतीय व चतुर्थ पुरस्कार 2.50 लाख एवं टुसू मेला में प्रथम पुरस्कार के रूप में 50 हजार रुपए की घोषणा की. इस अवसर पर डॉ. राजू सोरेन, ज्योति सेनापति, गणेश महाली, मुख्य संयोजक मो. अख्तर हुसैन, संयोजक रविन्द्र मंडल, मो. करीम, सुसेन मार्डी, अनादी महतो, मो.वाहिद (लाल) अध्यक्ष शिवनंदन किस्कू, लाल मोहन महतो, उपाध्यक्ष मनोहर महतो, ईरफान अंसारी, घनश्याम हांसदा, राम प्रसाद नायक, संतोष महतो, रंजीत बारीक, कार्तिक नायक, अबुल कलाम, मो. आजिम, अमजद हुसैन, मो.आलम, मो. करीम, बिरेन पाल, मो. ज़ुबैर, प्रमेश्वर महतो, सचिव लखिन्द्र हाँसदा, श्याम नन्दन किस्कू, शंकर महतो, मो. इलियास, शंकर नायक, भवतरण महतो, चंदन महतो, कोषाध्यक्ष दूलाल दास, अब्दुलगनी, मो. इरसाद, मो.इम्तिहाज, भागीरथ पंडा, अशोक मंडल, मो. मोतिउर्हमान, अब्दुल रहमान, उपकोषाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र महतो, निरंजन मंडल, संजय हांसदा, नरसिंह महतो, कानूनी सलाहकार श्री निर्मल आचार्या (अधिवक्ता), मो० तैयब अली, ल

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *