नौका गांव में सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य पर उड़िया जात्रा का आयोजन
राजनगर नौका गांव में सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य पर उड़िया जात्रा (“नाटक का नाम ओजोना राति रा ओजोना साथी”) का आयोजन किया गया, जो उड़ीसा के बालेश्वर से आये हुए थे। इस कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा के वरीष्ट नेता हीरालाल सतपथी, राकेश सतपथी एवं ग्राम प्रधान सुध्नय प्रधान ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर संस्थान के 60 वर्ष पूर्ण होने पर गांव के बुजुर्गों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ईशान प्रधान, भीमसेन प्रधान, सुशेन प्रधान, रतनलाल सतपथी, नरसिंह प्रधान, बाईधर प्रधान, शुभंकर प्रधान सहित ग्रामीण और बाहर से आये हुए तमाम दर्शक मौजूद थे।
