आजसू ने बीडीओ को सौंपा नौ सूत्री मांग पत्र
ईचागढ़: आजसू पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष गोपेश कुमार महतो के नेतृत्व में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी एकता वर्मा को नौ सूत्री मांग पत्र सौंप कर क्षेत्र के जन समस्याओं को अवगत कराया।वही आजसू पार्टी प्रखंड अध्यक्ष गोपेश कुमार महतो ने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न जन समस्याओं को लेकर बीडीओ को नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा गया।
जिसमें वृद्धा पेंशन,विकलांग पेंशन एवं विधवा पेंशन भुगतान संबंधित,अबुआ आवास और प्रधानमंत्री आवास में छूटे हुए लाभुक को जोड़ना,किसानों से 3200रु क्वेंटल लेने,अंचलों में म्यूटेशन का पेंडिंग डीड का निराकरण करने,गौरांगकोचा पंचायत अंतर्गत नव प्राथमिक विद्यालय इंदिरा आवास काठघोड़ा में छात्र- छात्राओं की संख्या को देखते हुए एक शिक्षक की प्रतिनियुक्त करने,विद्यालयों में नामांकित बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने,छात्र छात्राओं का जाति,आय,आवासीय प्रमाण पत्र समय पर निर्गत करने आदि के जन समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।मौके पर जिला उपाध्यक्ष दुर्गा चरण महतो,चांडिल प्रखंड प्रभारी गौरी प्रसाद लायेक, प्रखंड सचिव तुलसी महतो,जिला उपाध्यक्ष जितुराम महतो,शरत चंद्र महतो,कन्हाई मंडल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
