“दिल्ली चुनाव: भाजपा की जीत पर सवाल, क्या पूरे होंगे वादे?”
दिल्ली में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने जा रही है, और अब सवाल यह है कि क्या वे अपने वादे पूरे कर पाएंगे? दिल्ली प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने आम आदमी पार्टी (आप) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को पराजित कर सत्ता पर कब्जा कर लिया है ¹।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली चुनाव में कई वादे किए थे, जिनमें दिल्ली में रामराज लाने, गैस सिलेंडर ₹500 में देने, और जमुना की सफाई करने जैसे वादे शामिल हैं ¹। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भाजपा इन वादों को पूरा कर पाएगी या नहीं।
समाजवादी चिंतक और शहर अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने कहा है कि भाजपा को अपने वादे पूरे करने चाहिए और चुनावी जुमला नहीं होना चाहिए ¹। उन्होंने यह भी कहा है कि केजरीवाल को अपनी सजा मिल गई है और अब यह स्पष्ट हो गया है कि उन्होंने भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए और कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने के लिए काम किया था ¹।