Newsझारखण्डसरायकेला

ईचागढ़ पुलिस ने बकरा चोरी के मामले में पांच युवक को भेजा जेल 

 

 

ईचागढ़ : ईचागढ़ थाना क्षेत्र के दयालटांड़ गांव में बकरा चोरी के मामले में ईचागढ पुलिस द्वारा पांच आरोपी को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।अभियुक्तों में आजाद नगर जमशेदपुर निवासी 20 वर्षीय इमरान आलम,जवाहर नगर मानगो निवासी 21 वर्षीय फैजल अख्तर,डिमना निवासी 20 वर्षीय नंदलाल सिंह उर्फ बंटी,आजादनगर निवासी 21 वर्षीय अफरीद अंसारी एवं 18 वर्षीय मोहम्मद शाहीद अंसारी शामिल है।वही थाना प्रभारी बिक्रम आदित्य पांडे ने बताया कि सोमवार को दयालटांड़ में दिलीप महतो का एक बकरा को स्वीफ्ट डीजायार कार में उठाकर ले जा रहा था,जहां बरदाडीह में ग्रामीणों ने 5 बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ लिया। उग्र ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दिया।सुचना मिलते ही ईचागढ़, चौका एवं तिरूलडीह थाना के पुलिस पहुंची व ग्रामीणों से छुड़ाकर अपने कब्जे में लेकर इलाज कराया। दिलीप महतो के बयान पर बकरा चोरी के खिलाफ मामला दर्ज कर सरायकेला जेल भेज दिया गया। चोरों द्वारा चोरी में इस्तेमाल कार को भी पुलिस द्वारा जप्त किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि रोज रोज चोरी का घटना से क्षेत्र के लोग परेशान हैं और बकरा चोरी का मामला आते ही ग्रामीण उग्र हो गए एवं पांच बदमाशों को धर दबोचे। मालूम हो कि ईचागढ,तिरूलडीह आदि थाना क्षेत्रों में दरवाजे पर लगे ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा कई गांवों में चोरी कर लिया गया है। हर गांवों में लोग रात्रि पहारा कर अपने घरों को चोरों से सुरक्षा कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन चोरी का घटना को अंज़ाम देने वाले को खोजने में विफल रहे हैं।अब ग्रामीण खुद आपने सुरक्षा को लेकर पहरेदारी कर रहे हैं।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *