jamshedpur-baba-tilka-majhi-jayanti जमशेदपुर: सुंदर नगर में बाबा तिलका मांझी की 275 वीं जयंती ग्रामीणों ने धूमधाम से मनाई
जमशेदपुर: सुंदरनगर थाना अंतर्गत पुड़े हासा पंचायत में मंगलवार को वीर शहीद बाबा तिलका मांझी की 275 वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई. जिसमें महिलाओं ने संस्कृति परंपरा के अनुसार ढोल नगाड़े के साथ नाच- गान किया और बाबा तिलका माझी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
पत्रकार को संबोधित करते हुए परगना दसमत हांसदा ने कहा कि आजादी के सात दशक बाद भी हमारे देश के शहीदों को समाज में उचित सम्मान नहीं मिल सका है. अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंकने एवं अजादी की लड़ाई में बाबा तिलका माझी ने हंसते- हंसते अपने प्राणों की आहुति दे दी. बाबा तिलका मांझी ने भागलपुर से 1784 में स्वतंत्रता संग्राम का प्रथम बिगुल फूंका था और अंग्रेजी सम्राज्य के खिलाफ संघर्ष करते हुए हंसते- हंसते अपने प्राण की आहुति दे दी. भागलपुर में वटवृक्ष पर इन्हें फांसी दे दी गयी थी.
