सालबनी के ग्रामीण पिछले 5 दिनों से अंधेरे में रहने को विवश
राजनगर प्रखंड के केंद्रमुंडी पंचायत के सालबनी गांव में बीते दिन 20 फरवरी को आये आंधी-तूफान और वज्रपात से 100 केवी का ट्रांसफॉर्मर पूरी तरह से खराब हो चुका है।
जिसके कारणवश ग्रामीण अंधकार में रहने को मजबूर हैं।
गांव में बिजली नहीं रहने के करण बच्चों की पढ़ाई में असर पड़ रहा है।
इलेक्ट्रॉनिक सामान बंद पड़े हैं।
मोबाइल भी दूसरे गांव में जाकर चार्ज करने को मजबूर है।
प्रदीप कुमार महतो ने बताया की ट्रांसफॉर्मर के खराब हो जाने से लगभग 55 परिवारों के लोग अंधेरे में रहने को विवश है। अभी मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं चल रही है।
बिजली नहीं रहने से सबसे अधिक परेशानी उन परीक्षार्थियों को हो रही है, जो अभी बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं।
इस दौरान भद्रू महतो, सुमन महतो, रविंद्र महतो, आकाश महतो, विकास महतो, पिंटू महतो, राजू महतो आदि ग्रामीण मौजूद रहे।