नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के दुलुमडीह-चकपलैया गांव में एक दुखद घटना घटी। नवविवाहिता पानमुनी कुमारी (24) की जहर खाने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर मृतका के परिजन चकपलैया गांव पहुंचे और हंगामा किया। उन्होंने पानमुनी के पति प्रेमनाथ मुर्मू और उनके परिजनों पर प्रताड़ित कर जहर देकर मारने का आरोप लगाया।
इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। प्रेमनाथ मुर्मू ने अपनी ससुराल वालों पर मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। फिलहाल, कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन शिकायत मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।