सहायता करने का मौका मिले तो जरुर बने सारथी ना कि स्वार्थी : रमेश महतो
बीते शुक्रवार टेल्को जमशेदपुर से एक दंपती राजनगर में किसी शादी समारोह से कार में लौट रहे थे।
सालबनी गांव पार कर अत्यधिक अंधेरा रहने के करण, कार एक गड्ढे में जा घुसी। काफी मशक्कत करने के बावजूद भी दंपती कार को गड्ढे से बाहर निकालने में असमर्थ रहे।
रात काफी हो जाने के कारण ना ही कोई ग्रामीण नजर आ रहे थे और ना ही कोई राहगिर। साथ ही अनजान जगह में उन्हें असुरक्षा का भय भी सता रहा था।
इसी बीच कुनाबेड़ा शोभापुर के रमेश ऑटो पार्ट दुकान के मालिक रमेश महतो, अपने किसी निजी कार्य को पूरा कर घर वापस लौट रहे थे। इतनी रात को मुसीबत में फसे दंपती को देखकर स्वयं अकेले होने के बावजूद उनकी मदद के लिए आगे आये और कड़ी मशक्क़त के बाद कार को गड्ढे से बहार निकाले। साथ ही साथ उन्हे अपने गंतव्य तक पहुंचाने में भी उनकी मदद की।
कहते हैं न ईश्वर भी उन्हीं की मदद करते है जो दूसरों की मदद करना जानते हैं।
रमेश महतो ने बताया की जिंदगी में अगर किसी कि
मदद करने का मौका हमें कभी
मिलता हो,तो हमें उनका सारथी बनना चाहिये ना की स्वार्थी।