ईचागढ़ में धूम धाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
ईचागढ़: ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के गौरांगकोचा पंचायत भवन में स्वयं सहायता समूह की सदस्यों के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।कार्यक्रम की उद्घाटन दीप प्रज्वलित व केक काट कर किया गया और समूह के सदस्यों के द्वारा अतिथि को तिलक लगा कर और गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया।कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के सितु, लेपाटॉंड़, टिकर एवं गौरांगकोचा संकुल के सदस्य शामिल हुए।मौके पर गौरांगकोचा पंचायत के मुखिया,पंचायत सचिव,पंचायत समिति सदस्य,बीपीएम मनोहर टोप्पो,नरेश कुमार,भुवानी, संजय गोप,विश्वजीत महतो आदि उपस्थित थे।
