चांडिल रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, टाटा-कटिहार एक्सप्रेस से बरामद हुई भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब
चांडिल रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात आरपीएफ ने टाटा-कटिहार एक्सप्रेस की जनरल बोगी से तीन पिट्ठू बैग में छुपाई गई भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की। बरामद शराब को आबकारी विभाग को सौंप दिया गया है। उक्त शराब को बिहार ले जाया जा रहा था।
आरपीएफ ने होली के त्योहार को देखते हुए चांडिल रेलवे स्टेशन पर विशेष जांच अभियान चलाया था। इस दौरान टाटा-कटिहार एक्सप्रेस की जनरल बोगी में तीन पिट्ठू बैग मिले, जिनमें ऑफिसर च्वाइस ब्रांड के 288 नग शराब के पाउच मिले। प्रत्येक में मात्रा 180 मिली थी। इसका कुल मूल्य 37,440 रुपये है।