चांडिल रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, टाटा-कटिहार एक्सप्रेस से 37,440 रुपये की अंग्रेजी शराब बरामद
पश्चिमी सिंहभूम जिले के छोटानगरा थानांतर्गत वनग्राम और बाबूडेरा जंगल से गुरुवार को सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस ने 5-5 किलो के तीन आइइडी (बम) बरामद किया। ये बम नक्सलियों द्वारा लगाए गए थे और सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से नष्ट कर दिए गए।
पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि यह बरामदगी 4 मार्च, 2025 को गुप्त सूचना पर झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ की एक विशेष संयुक्त अभियान के दौरान हुई। उन्होंने बताया कि नक्सली विरोधी अभियान जारी है और अभियान दल में चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर की 203 और 209 बटालियन सीआरपीएफ 134 व 193 बटालियन के जवान शामिल रहे ¹।