सालबनी चौक में हाई मास्ट लाइट लगा, ग्रामीणों में हर्ष।
राजनगर प्रखंड के केंद्रमुंडी पंचायत के सालबनी गांव के चौक में हाईमास्ट लाइट लगाया गया। हाई मास्ट लाइट लगने से चौक पूरी तरह रोशनी से जगमग हो उठा।
जिससे ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है।
प्रदीप कुमार महतो ने बताया की हाई मास्ट लाइट लगने से लोगों को काफी सुविधा हो रही है।
राहगीरों को अंधेरे का सामना नहीं करना पड रहा है।
साथ ही चोरी चकारी का भय भी, ग्रामीणों में नहीं रहेगा।
रोजाना सैकड़ों लोग रात के समय सालबनी गांव से होकर गुजरते हैं, अब वे भय मुक्त होकर इस रास्ते से जा पाएंगे।
मौके पर निर्मला महतो, पारूल महतो, बेहुला महतो, शारदा महतो, सुभद्रा महतो, गीता महतो, अंजली महतो, लीलावती महतो, देवदास महतो, दिनेश महतो, कलीचरण महतो,रविंदर महतो, सुमन महतो, आकाश महतो, प्रकाश महतो, बिकास माहतो, जयदेव महतो, गोविंदो महतो, कैलाश महतो, पिंटू महतो, सुमित, प्रदीप आदि ग्रामीण मौजूद थे।