Newsझारखण्ड

कुकड़ू: हर्बल ग़ुलाल प्रदर्शनी सह विक्रय केंद्र का जिप उपाध्यक्ष ने किया उद्घाटन

 

 

 

कुकड़ू: मंगलवार को कुकड़ू प्रखंड कार्यालय परिसर में जेएसएलपीएस द्वारा संचालित पलाश हर्बल गुलाल बिक्री प्रदर्शनी सह विक्रय केंद्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि सरायकेला खरसावां जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो एवं कुकड़ू प्रखंड की बीडीओ राजश्री ललिता बाखला ने किया। यह प्रदर्शनी-सह-बिक्री होली के शुभ अवसर पर 13 मार्च 2025 तक संचालित रहेगी। उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंची जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने पलाश ब्रांड होली को बनाने वाली समूह की दीदीयों के कार्य को सराहा और कहा कि इस प्रदर्शनी में समूह के दीदी के द्वारा निर्मित पलाश हर्बल गुलाल गेंदा फूल, हल्दी एवं पलाश फूल आदि का प्रयोग कर बनाया गया है, जो इस होली के त्यौहार को और भी रंगीन और सुरक्षित बनाता है, पलाश हर्बल गुलाल विभिन्न रंगों में उपलब्ध है। इस दौरान जिला परिषद उपाध्यक्ष और बीडीओ ने लोगों से होली के त्यौहार में कुकड़ू प्रखंड आकर पलाश ब्रांड होली खरीदारी करने की अपील की। मालूम हो कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा राज्य की ग्रामीण महिलाओं के उत्पादों को बाजार में पहचान दिलाने के उद्देश्य से शुरू किए गए पलाश ब्रांड के अंतर्गत राज्यभर के विभिन्न जिलों की सैकड़ों ग्रामीण महिला उद्यमी इससे जुड़ी हुई हैं। जेएसएलपीएस द्वारा आयोजित पलाश हर्बल गुलाल बिक्री सह प्रदर्शनी केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम के मौके पर सीएलएफ अध्यक्ष हेमंती कुमार, देवनारायण महतो, ओंकार महतो, नृपेन मंडल, सानू कुमार, चपला कुमार, संध्या देवी, पानकी महतो आदि उपस्थित थे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *