राजनगर के नौका में 24 प्रहर हरिनाम संकीर्तन 15 को
राजनगर प्रखंड क्षेत्र के नौका गांव में 15 मार्च से श्री श्री हरिनाम संकीर्तन समिति नौका के तत्वावधान में 24 प्रहार अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जायेगा। जिसमें 15 को गंधादिवस व कलश यात्रा के साथ हरिकीर्तन का शुभारम्भ होगा। वहीं 16, 17 एवं 18 को हरिनाम संकीर्तन श्रवण एवं 19 को धुलट के साथ संकीर्तन का समापन होगा। जिसमें बांकूड़ा से हृदय चंद्र दास, राहुल गोस्वामी, दुर्योधन दास, पुरुलिया से कीर्तिदास गोस्वामी, मदला पुरुलिया से शिवराम दास, चिपड़ी से बीरु सिंह, सरायकेला से तुलसी दास गोस्वामी तथा नौका गांव से विशेश्वर प्रधान की संप्रदाय दल (कीर्तन मण्डली ) भाग लेंगे।कार्यक्रम में की तैयारी को लेकर ग्रामीण जोर शोर से जुटे हैं।