“भाजपा ने बर्मामाइंस थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, SSP को सौंपा ज्ञापन”
भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर महानगर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है, जिसमें बर्मामाइंस थाना प्रभारी दिलीप यादव द्वारा भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री राजेश सिंह पप्पू के साथ किए गए अभद्र व्यवहार और देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति अपमानजनक भाषा के प्रयोग की कड़ी निंदा की गई है।
भाजपा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि थाना प्रभारी दिलीप यादव को अविलंब निलंबित किया जाए और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाए। इसके अलावा, प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले थाना प्रभारी पर कानूनी कार्रवाई की जाए और बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।
भाजपा ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं होती है, तो वे लोकतांत्रिक और संवैधानिक दायरे में रहते हुए आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।