Newsझारखण्ड

झारखंड में प्रचंड गर्मी का प्रकोप, तापमान 41 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान

झारखंड में मार्च के महीने में ही प्रचंड गर्मी पड़ने लगी है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 39 डिग्री को पार कर चुका है और आगामी 2 दिनों में यह 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड तक बढ़ सकता है ।

 

जमशेदपुर का तापमान रविवार (16 मार्च 2025) को 41 डिग्री पहुंच जाने का अनुमान है, जो कि इस मौसम में एक रिकॉर्ड तोड़ तापमान हो सकता है। मौसम विभाग ने पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, बोकारो और धनबाद जिले में हीट वेव (Heat Wave) का येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है ।

 

रांची का अधिकतम तापमान 37 डिग्री रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने बताया है कि राजधानी रांची में दोपहर के बाद या शाम में आसमान में आंशिक बादल छाये रहेंगे ।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *