पोटका के गंगाडीह गांव में शुरू हुआ 9वां अष्टम प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन
पोटका के गंगाडीह गांव में 9वां अष्टम प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन शुरू हुआ। इस अवसर पर समाजसेवी दुलाल मुखर्जी, साहित्यकार सुनील कुमार दे, कलाकार कमल कांति घोष और रामगढ़ आश्रम के अध्यक्ष सुधांशु शेखर मिश्र उपस्थित थे।
सुनील कुमार दे ने कहा, “हरिनाम संकीर्तन कलियुग में मुक्ति का सरल उपाय है।” कमल कांति घोष ने कहा, “हरिनाम करने का समय और उम्र नहीं है, किसी समय और परिस्थिति में हरिनाम किया जा सकता है।”
दुलाल मुखर्जी ने कहा, “हरिनाम करने से मन और शरीर पवित्र होता है।” इस अवसर पर पुतलुपुंग, छोटा आमदा, डॉकरसाई, बहरागोड़ा, पुरुलिया और हेसलबिल कीर्तन मंडली ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम का आयोजन स्वर्गीय लखि चरण कुंडू, स्वर्गीय अशोक कुंडू और स्वर्गीय काशीनाथ कुंडू की स्मृति में किया गया था।