Newsझारखण्डसरायकेला

रामनवमी के सुभ अवसर पर तिरुलडीह में निकला भव्य जुलूस, धुमधाम से मनाया गया रामनवमी ,

 

 

 

ईचागढ़ : कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के तिरूलडीह एवं विभिन्न जगहो में रामनवमी के सुभ अवसर पर मंदिरों में पुजा पाठ कर सुख शांति समृद्धि के लिए कामना किया गया । वही पूजा के उपलक्ष्य में झंडा जुलूस भी निकाला गया। तिरूलडीह अखाड़ा के द्वारा भव्य राम नवमी जुलूस रविवार को निकाला गया। झंडा जुलूस में लाठी,तरबाल , बल्लव आदि का खेल में युवाओं ने हैरतअंगेज करतब दिखाया। सैकड़ों कि संख्या में अखाड़ा के लोग व आस पास के ग्रामीण झंडा जुलूस में शामिल हुए। यह जुलूस तिरुलडीह के कोईरी टोला से प्रारंभ होकर अखाड़े हनुमान मंदिर तक पहुंची। थाना प्रभारी अविनाश कुमार खुद मोर्चा संभाले हुए थे। चारों ओर जय श्री राम, जय हनुमान का जयघोष से वातावरण गुंजायमान रहा। गाजे बाजे के साथ लाठी का करतब दिखाते व नाचते गाते पुरे तिरुलडीह बस्ती में झंडा जुलूस को घुमाया गया। दूसरी और कुदा ग्राम से भी लाठी खेल का एक दल पहुचीं दोनों दल तिरुलडीह हनुमान मंदिर चौक स्थित दुर्गा मंदिर के मैदान में एकत्रित होकर अखाड़े में लाठी खेल दिखाए, जहाँ लगभग हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे। वहीं बजरंगबली अखाड़ा के अमुक दधी प्रसाद कोईरी ने बताया कि हमारे यहां 1985 से बजरंगबली मंदिर में राम नवमी के अवसर पर लाठी खेला का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि पुरे गांव व आस पास के गांवों के सहयोग से बजरंगबली अखाड़ा के द्वारा भव्य झंडा जुलूस निकाला जाता है। वर्षों से राम नवमी पर झंडा जुलूस पूजा अर्चना किया जाता है। उन्होंने कहा कि बजरंगबली अखाड़ा द्वारा धुमधाम से झंडा जुलूस निकाला गया। उन्होंने कहा कि युवाओं के द्वारा लाठी खेल कर हैरतअंगेज करतब दिखाया गया। उन्होंने कहा कि राम नवमी के अवसर पर पुलिस प्रशासन का काफी सहयोग रहा। शांति पूर्ण ढंग से जुलूस सम्पन्न होने से प्रशासन व ग्रामीणों का अभार व्यक्त किया गया।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *