*सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर हेंसल में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री नूना राम माझी, अभिभावक प्रतिनिधि श्री असित ज्योतिषी, हेंसल ग्रामीण बैंक के मैनेजर श्री संजीव कुमार, डॉक्टर पूजा बंनछोर और डॉक्टर अलीशा खालखो ने भाग लिया।
*कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण:*
– *स्वास्थ्य जांच*: भैया बहनों का स्वास्थ्य जांच, वजन और विभिन्न प्रकार के रोगों की जांच की गई।
– *दवा वितरण*: जांच के बाद आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया।
– *स्वास्थ्य परामर्श*: डॉक्टर पूजा बंनछोर ने भैया बहनों को स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहने और स्वस्थ खानपान के महत्व के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज की ओर से श्री असित ज्योतिषी और श्री मानस साहू जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुमन बेसरा ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ आत्मा बसती है और स्वास्थ्य हमारा अमूल्य धन है [1].
