चावल खाने के प्रयास में जंगली हाथी ने हेरमा स्कूल का दरवाजा तोड़ा
मेन ग्रिल व खिड़की को किया क्षतिग्रस्त, कायरा बारजो के आंगन में धान किया चट
राजनगर प्रखंड क्षेत्र के हेरमा गांव में एक जंगली हाथी ने बीती रात को उत्पात मचाया। हाथी ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवन का दरवाजा तोड़ कर अंदर रखे मीड डे मिल का चावल खाने का प्रयास किया। हालांकि दरवाजा तो टूटा मगर द्वार संकरा होने के वजह से हाथी अंदर प्रवेश नहीं कर पाया। इस दौरान हाथी ने किसी तरह से चावल खाने के लिए काफी प्रयास किया। दरवाजा के आलवे खिड़की व मुख्य द्वार का ग्रिल भी हाथी ने क्षतिग्रस किया। सुबह ज़ब स्कूल के शिक्षक डोमन महतो पहुंचे तो देखा कि खिड़की दरवाजा व ग्रिल क्षतिग्रस्त हुआ है। ग्रामीणों ने शिक्षक को बताया कि रात में हाथी स्कूल में घुसने का प्रयास कर रहा था। वहीं स्कूल के बगल में स्थित कायरा बारजो के आंगन में सिजाया हुआ धान को हाथी ने चट किया। गनीमत रही कि आँगन में ही महिला सोयी हुई थी। परंतु हाथी ने महिला को किसी तरह की हानि नहीं पहुंचाई।