DC saraikelaNewsझारखण्डसरायकेला

Seraikella 75th Republic Day Celebrationसरायकेला में मंत्री चंपई सोरेन ने किया झंडोत्तोलन

सरायकेला: 75वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम के प्राचीर से राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन ने झंडोत्तोलन किया और राज्य की जनता को संबोधित किया.
मौक़े पर उपायुक्त- एसपी ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया जिसके बाद मंत्री ने परेड का निरीक्षण किया.

अपने संबोधन में मंत्री ने राज्य के लोगों को 75 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी साथ ही संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

अपना संबोधन में उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि यहां के खनिज- संपदाओं को लेकर सरकार नीतियां बना रही है. खनिज संपदा में देश का सबसे अमीर राज्य होते हुए भी झारखंड आज गरीब है, इसी सोच के अनुरूप योजनाएं लाकर अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है. इसके लिए “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम सरकार चला रही है. इसके अनुकूल परिणाम भी सामने आ रहे हैं।यहां के आदिवासी- मूलवासियों के हितों को ध्यान में रखते हुए योजनाओं को क्रियान्वित कर रही है, ताकि जिस उद्देश्य के लिए इस राज्य का गठन हुआ है व सफल हो सके. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए सिंचाई बेवस्ता पर काम कर रही है. चांडिल डैम, गंजिया बराज और मनोहरपुर डैम से पाइपलाइन के जरिये किसानों के खेतों 365 दिन पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है.

शिक्षा- स्वास्थ्य, सड़क सहित हर क्षेत्र में सरकार विकास योजनाओं को धरातल पर उतार रही है. मॉडल स्कूल, मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना, सौ बेड का अस्पताल को धरातल पर उतारने पर तेजी से कार्य किया जा रहा है. सरकार का सोच है कि गांव और किसान खुशहाल हो, तभी राज्य खुशहाल होगा. राज्य के पांचों प्रमंडल के सामाजिक और आर्थिक स्थिति की समीक्षा कर योजनाएं तैयार किया गया है जिसे धरातल पर उतारा जा रहा है.

इसके बाद विभिन्न विभागों की द्वारा झांकियां निकाली गई जिसका मंत्री ने निरीक्षण किया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभागों के झांकियों को पुरष्कृत किया. इसमें छऊ कला केंद्र, ग्रामीण विकास अभिकरण, आपूर्ति, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जिला स्वास्थ्य समिति, सरायकेला वन प्रमंडल, कृषि विभाग, जिला समाज कल्याण शाखा, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी, अग्निशमन विभाग और परिवहन विभाग की झांकियों ने लोगों को आकर्षित किया. इसमें वन विभाग के झांकी को विशेष सराहना मिली. वहीं विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करनेवाले कर्मियों, खेल के क्षेत्र में जिले का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरष्कृत किया गया।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *