Newsझारखण्डसरायकेला

गायत्री परिवार ट्रस्ट सरायकेला का विशाल स्वच्छता अभियान  

 

 

अखिल विश्व गायत्री परिवार मार्गदर्शन शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में गायत्री परिवार ट्रस्ट सरायकेला ने गंगाअवतरण दिवस एवं गंगा सप्तमी के शुभ अवसर पर विशाल स्वच्छता अभियान चलाया।

 

जिला सरायकेला खरसावां के विभिन्न प्रखंडों में महिला मंडल, प्रज्ञामंडल और शाखाओं ने मिलकर नदी, तालाब और दरिया की स्वच्छता की और संध्या महा आरती की। यह कार्यक्रम पूरे भारतवर्ष में अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा बृहद पैमाने में चलाया गया था।

आदित्यपुर में यह कार्यक्रम विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया गया, जिनमें मांझी टोला छठ घाट, जयप्रकाश उद्यान छठ घाट, सात नंबर छठ घाट, सपड़ा स्थित नदी छठ घाट शामिल हैं। इसके अलावा राजनगर प्रखंड, सरायकेला प्रखंड, खरसावां प्रखंड, ईचागढ़ प्रखंड और चांडिल प्रखंड में भी कार्यक्रम किया गया।

 

गायत्री परिवार ट्रस्ट सरायकेला के सदस्यों ने स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया और नदियों की स्वच्छता के महत्व को समझाया। यह कार्यक्रम न केवल नदियों की स्वच्छता के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने के लिए भी एक बड़ा कदम है।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *