ईचागढ़ में दिव्यांग बच्चों को दिया गया ट्राई साइकिल

ईचागढ़:- सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय से विकलांगों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। बीडीओ एकता वर्मा के द्वारा ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। एक विकलांग पुरुष एवं एक विकलांग बच्ची को ट्राई साइकिल प्रदान किया गया। वहीं बीडीओ सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एकता वर्मा ने बताया कि टीकर के ललित गोप जो पेरालिसिस से पूरे शरीर से विकलांग हो चुका है एवं चलने में पूर्ण रूप से असक्षम है, उसे ट्राई साइकिल दिया गया एवं आगसिया के 14 वर्षीय पैर से विकलांग एवं एक बच्ची को ट्राई साइकिल दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार कि यह एक काफी महत्वपूर्ण योजना है, जिसके तहत पैर से विकलांग व असहाय ग्रामीणों को ट्राई साइकिल,बैसाखी,कान से बधिर लोगों को श्रवण यंत्र आदि उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने विकलांग बच्ची को प्रतिदिन स्कूल जाने और पढ़ लिख कर अपना भविष्य बनाने के लिए प्रोत्साहित भी किया। मौके पर अंचलाधिकारी दीपक प्रसाद, महिला पर्यवेक्षिका कृष्णा देवी, ममता बिन्हा, मुखिया राखोहरी सिंह मुण्डा, बिपिन सिंह मुण्डा आदि उपस्थित थे।

