JamshedpurNewsझारखण्ड

Exclusive Interview with Padma Shree Purnima Mahato, आर्चरी कोच पूर्णिमा महतो से ख़ास बातचीत

जमशेदपुर: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्यापर इस वर्ष के पद्म सम्मान वेजेताओं का नाम की घोषणा की गई,जिसमे टाटा स्टील आर्चरी कोच पूर्णिमा महतो का नाम शामिल है, उनके नाम की घोषणा के बाद जमशेदपुर में हर्ष और उल्लास का माहोल है।

छोटानगपुर LIVE के चीफ एडिटर से की ख़ास बातचीत

ज्ञांत हो की पूर्णिमा महतो टाटा स्टील आर्चरी कोच है, उन्हें वर्ष 2013 में द्रोणाचार्य सम्मान से नवाज़ा जा चुका है, व भारत के कोच भी रह चुकी है। तीरंदाज़ी में उन्होंने कई रिकॉर्ड्स बनाये है और देश को कई गोल्ड मेडल्स दिये है।
छोटनागपुर LIVE से बातचीत के दौरान उन्होंने अपने संगर्ष की कहानी बताई, एक 3rd हैंड बो-एरो से महज़ 11 साल की छोटी से उम्र से व तीरंदाज़ी की सुरआत की थी।
इस मुक़ाम तक पहुँचने के लिये उन्होंने माता-पिता अपने परिवार जन, गुरुजन और अपने पति को धन्यवाद व्यक्त की।

आज के बच्चों के लिए Success मंत्रा

पूर्णिमा जी ने आज के Youths के लिए कहा कि बच्चे 4 नाव पर कदम ना रखें, ख़ुद को एक फील्ड पर सीमित रखे और उसी फील्ड पर खूब मेहनत करे, बशर्ते उस फील्ड पर आपको मज़ा आना चाहिए। आज संसाधन की कमी नहीं है बच्चे हर फील्ड में अच्छा कर सकते है।

तीन बार के ओलंपियन और दो बार विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता को दे चुकी है ट्रेनिंग

तीन बार के ओलंपियन और दो बार विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता दीपिका कुमारी को पूर्णिमा महतो जी ट्रेनिंग दी है। उन्होंने इस विषय में कहा कि मुझे बेहद ख़ुसी होती है कि मेरी बच्ची आज दुनिया में भारत का नाम रोशन कर रही है।

सम्मान की घोषणा के बाद से लगा हुआ है बधाई देने वालों की ताँता

पद्म श्री की घोषणा के बाद से ही पूर्णिमा जी के घर पर लोगों का ताँता लगा हुआ है, इस कड़ी में बीते दिन कुड़मी सेना प्रदेश सचिव प्रबीऱ महतो और उनके टीम ने उन्हें गुलदस्ता और अंग वस्त्र देकर बधाई दी, साथ की पूर्णिमा जी ने सभी को मिठाई खिलाकर धन्यवाद व्यक्त की।

इस मोके पर बिशाल चंद्र महतो,पोबीर महतो,बिष्णु देव महतो,अजय महतो,राम रंजन महतो,लक्ष्मी महतो,मनोहर महतो,सोनू पुष्टि,अंशु कुमार,चंदन महतो, सुषमा महतो आदि उपस्थित रहे।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *