BJPझारखण्डराजनीतिसरायकेला

BJP Ganesh Mahali on JSSC-CGL Paper Leak- हेमंत सरकार के शासन में झारखंडी युवाओं का भविष्य अंधकार- गणेश महाली

सरायकेला: सरायकेला विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी सह अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महाली ने JSSC-CGL परीक्षा पेपर लीक मामले में हेमंत सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि सीजीएल परीक्षा पेपर लिक में संलिप्त लोगों को चिन्हित करके कड़ी से कड़ी सजा दिया जाए ताकि झारखंडी युवाओं के भविष्य के साथ दोबारा कोई खिलवाड़ ना करें।

उन्होंने हेमंत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हेमंत सोरेन ने पूर्व में कहा है कि कोई भी यदि पेपर लिक करता है तो उम्रकेद की सजा और 10 करोड़ रूपये की जुर्माना होगी, अब देखना है हेमंत सोरेन पेपर लीक मामले पर क्या एक्शन लेते हैं। सरकार जांच कमेटी गठित करके इसकी CBI जांच करें, आगे उन्होंने कहा कि झारखंड में सरकारी वैकेंसी निकालना राहुल गांधी के बातों की तरह साबित हो रहा है “एक तरफ आलू डालो दूसरी तरफ से सोना निकालो” इसी तरह एक तरफ परीक्षा की तिथि निकलो और दूसरी तरफ कैंसिल करो। झारखंडी युवाओ के भविष्य के साथ हेमंत सरकार खिलवाड़ करना बंद करें।

उन्होंने हेमंत सोरेन की चुनावी वादे याद दिलाते हुए कहा की निर्मल महतो के शहीद बेदी पर माल्यार्पण के दौरान प्रत्येक वर्ष 5 लाख झारखंडी युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था पर अब तक उस वादे के मुताबिक झारखंड के युवाओं को ना तो नौकरी मिला और ना ही बेरोजगारी भत्ता देने का काम किया गया।

Share this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *