Kolhan’s oldest Lord Ram Temple beautification- कोल्हान की प्रशिद्द रघुनाथ मंदिर की हो रही है सौंदर्यकरण
Saraikella- कोल्हान छेत्र की सबसे पुराना भव्य और आलोकिक ईचा स्थित रघुनाथ मंदिर की रंगरोगन एवं रिपेयरिंग का कार्य युद्धस्तर पर जारी है, राजपरिवार के सदस्य रोमी सिंगदेव ने मीडिया को बताया कि राम नवमी से पहले सारा काम पूरा कर लिया जाएगा।
बता दें कि इस से पूर्व 2019 में मंदिर की रंगरोगन किया गया था, इस कार्य में पूरी लागत ईचा राजपरिवार द्वारा उठाया जा रहा है।
सरायकेला ज़िला अंतर्गत राजनगर प्रखंड के ईचा गाँव में बसा है ये रघुनाथ मंदिर। ईचा राजपरिवार की और से सुर्ख़ी, चुना एवं दही इतियादि से निर्मित 225 साल पुराना ये मंदिर एक अद्भुत वास्तुशिल्प का नमूना है। मंदिर में प्रभु श्री राम माता जानकी और प्रभु लक्ष्मण का भव्य मूर्ति विराजमान है। इस मंदिर से पूरे कोल्हान के लोगों की आस्था जुड़ी हुई है।हर वर्ष रघुनाथ मंदिर के प्रांगण में एक उत्सव का आयोजन किया जाता है जिसमे कोल्हान के सेकड़ो गाँव से हज़ारों की संख्या में लोग पहुँचते है।